Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : UP कैबिनेट की बैठक में 24 में से 23 प्रस्ताव हुए पास

लखनऊ : कैबिनेट की अहम बैठक समाप्त

बैठक में रखे गए थे 24 प्रस्ताव

23 प्रस्तावों को कैबिनेट में मिली मंज़ूरी

सीएम योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई कैबिनेट

कैबिनेट बैठक में यूपी के कॉलेजों में नये पद सृजित किए गए हैं. 71 महाविद्यालय में 71 प्राचार्य, डेढ़ सौ सहायक प्राचार्य, 600 के करीब क्लर्क नियुक्त किए जाएंगे.बिजनौर में निजी विश्वविद्यालय को अनुमति दी गई है. अगले पांच साल में हर जिले में एक विश्वविद्यालय खोला जाएगा.चित्रकूट में 800 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगेगा. यहां से सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन होगी. ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर का हिस्सा होगा. इसमें 33 प्रतिशत भारत सरकार, 20 प्रतिशत बाकी विदेशी ऋण होगा. कुल बजट 600 करोड़ होगा.महाकुंभ के लिए देश भर में रोड शो होंगे. नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस में भी होंगे. वाहन और रोड शो के लिए 48 करोड़ खर्च किए जाएंगे. 20 से 25 लाख रुपये एक रोड शो किया जाएगा.विभागों को ऋण के लिए 16399.82 करोड़ विदेश से लिया गया है. जिसकी गारंटी प्रदेश सरकार ने ली है. डिफॉल्ट होने की दशा में विशेष फंड जारी होगा.
कानपुर के 80 गांव कानपुर विकास प्राधिकरण में जोड़े गए हैं. जिसको अनुमति दे दी गई है.कानपुर शहर की सीमा का विस्तार हो जाएगा.नजूल अध्यादेश का प्रस्ताव स्थगित किया गया है.नौ विकास प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड को 4164 करोड़ सरकार देगी. इसके जरिए भूमि अर्जन किया जा सकेगा. सहारनपुर, मथुरा, वृंदावन, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा और मेरठ विकास प्राधिकरण को यह पैसे दिए जाएंगे.लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को लखनऊ के लिए 1200 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव पारित.