Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow :सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म यूपी में टैक्स फ्री की गई.

लखनऊ (DNM DIGITAL): सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के फिनिक्‍स पलासियो मॉल में कैबिनेट सदस्‍यों के साथ फिल्‍म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। 2002 के ‘गोधरा ट्रेन अग्निकांड’ पर आधारित हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देखने के बाद सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने UP में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस बीच इस फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी कड़ी में कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बता दें कि यह फिल्म साल 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में लगाई गई आग पर आधारित है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना हैं। इस बीच फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थिति उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। इसी कड़ी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देखने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।