लखनऊ ( DNM DIGITAL): महानिबंधक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी अधिसूचना से उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ में कार्यरत सहायक निबंधक सह पीठिका सचिव मनीष भटनागर को पदोन्नती देकर उप निबंधक सह पीठिका सचिव ग्रेड lll बनाया गया है l उच्च न्यायालय कर्मचारी-अधिकारी संघ लखनऊ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मनीष भटनागर को उप निबंधक सह पीठिका सचिव ग्रेड lll बनने पर बधाई देते हुए महानिबंधक महोदय के प्रति आभार प्रकट किया है l
