Breaking उत्तर प्रदेश

देवरिया के लाल डा.शैलेंद्र मिश्रा को केन्द्र सरकार देगी दक्षता पुरस्कार“

देवरिया के लाल डा.शैलेंद्र मिश्रा को केन्द्र सरकार देगी दक्षता पुरस्कार“

मिश्रा ने किया आतंकवाद विरोधी अभियान में उल्लेखनीय कार्य

जम्मू-कश्मीर का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार “शेर-ए-कश्मीर” एवार्ड से हो चुके हैं सम्मानित

देवरिया जम्मू-कश्मीर में आतंक का कमर तोड़ चुके देवरिया के लाल डा.शैलेंद्र मिश्रा को भारत सरकार ने “केंद्रीय गृहमंत्रालय दक्षता पुरस्कार- 2024” देने की घोषणा की है। यह एवार्ड केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिया जाएगा। 1992 कैडर के आईपीएस अधिकारी डा.शैलेंद्र मिश्रा मुसैला के पास बड़हरा गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे मुंबई एनआईए के डीआईजी हैं। इसके पहले वे जम्मू-कश्मीर के कठुआ, शोपियां, उधमपुर, कारगिल और सांबा में बतौर एसएसपी आतंकवादियों का कमर तोड़ चुके हैं। इसलिए उनके साहस और बहादुरी को देखते हुए भारत सरकार ने यह सम्मान देने का निर्णय लिया है, जिन्होंने देशभर में आतंकवादी ऑपरेशनों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”