Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : यूपी में होने वाले उप चुनाव की तारीख बढ़ाने पर मंत्री कपिल देव ने जताया चुनाव आयोग का आभार

यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। अब 13 की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा। इस संबंध में चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर दिया गया है। यूपी की 9 विधान सभाओं में होने वाले उप चुनाव की तारीखें बढ़ाये जाने पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चुनाव आयोग सहित प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है
चुनाव आयोग ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व होने की वजह से भाजपा, कांग्रेस सहित क्षेत्रीय दलों ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी जिस पर यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे जिनमें से एक सीट मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में होने के कारण इस सीट पर चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है। शेष नौ सीटों पर अब मतदान 20 नवंबर को होगा।
बता दें कि अंबेडकरनगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, कानपुर नगर की सीसामऊ, मैनपुरी की करहल, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मंझवा और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।