आगरा (DNM NETWORK): अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने इस बार आगरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने आगरा कमिश्नरेट पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस मनमानी कर रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है. जबकि, भूमाफिया को संरक्षण दिया जा रहा है. जिससे प्रदेश सरकार की छवि खराब हो रही है. भाजपा विधायक ने कहा है कि, ये आगरा में पुलिस की कमिश्नरेट नहीं, कमीशन की रेट हो गई है.विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने एक प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें उन्होंने आगरा कमिश्नरेट पुलिस की कार्य प्रणाली और कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. भाजपा विधायक का कहना है कि, आगरा में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कुछ एसीपी यूपी के मुख्यमंत्री की अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगा रहे हैं. भूमाफिया और अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही है. भाजपा के भाजपा के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को गंभीर धाराओं में जेल भेज रही है. पुलिस की लचर पैरवी के कारण न्यायालय से भूमाफिया और अपराधी आए दिन बरी हो रहे हैं. एक सप्ताह पहले छत्ता पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया. मगर, दो घंटे बाद ही उसे थाने से छोड़ दिया.

वही विधायक के लेटर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी कम से कम अब तो अब तो अपने शासन-प्रशासन के कुशासन को स्वीकार कर लीजिए, क्योंकि अब तो आपके विधायक पुलिस ‘कमिश्नरेट’ को ‘कमीशन-रेट’ की उपाधि से सुशोभित कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने आगे लिखा है कि ‘अब क्या इस आलोचना के बाद आप उन पर भी एफआईआर लिखवाएंगे या बुलडोजर का डर दिखलाएंगे। भाजपा राज में ‘कमिश्नरेट’ दरअसल ‘करेपश्नेट’ बन गये हैं। कमिश्नरेट वसूली का विकेंद्रीकरण है।

बता दें छावनी क्षेत्र से विधायक और पूर्व राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने आगरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है । उन्होंने कहा कि आगरा में पुलिस कमिश्नरेट नहीं बल्कि कमीशन का रेट है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लेकर एसीपी तक मुख्यमंत्री की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगा रहे हैं। भूमाफिया व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। बाजारों में नोटिस के नाम पर वसूली की जा रही है. जिससे सरकार ही स्वच्छ छवि खराब हो रही है. इसको लेकर साक्ष्यों के साथ जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी. बहराल भाजपा विधायक ने जिस तरह से आगरा पुलिस कमिश्ननरेट के भ्रष्टाचार और वसूली पर सवाल उठाए हैं, उससे पुलिस महकमा में भी खलबली मची हुई है





