Breaking

Behraich : नरभक्षी भेड़ियों के हमले वाले इलाकों का वन मंत्री एवं प्रमुख वन संरक्षक ने लिया जायजा

बहराइच ( नूर आलम ,संवाददाता ) : उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच का महसी इलाका इन दिनों नरभक्षी भेड़ियों के हमलों से दहशत में है। तकरीबन 50 गांव के लोग अपने परिजनों और जानवरों की सुरक्षा के लिए दिन-रात लाठी-डंडे लेकर समूह में चलने को मजबूर हैं। इन भेड़ियों के आतंक के कारण ग्रामीणों की रातें भय के साए में कट रही हैं और वे अपने बच्चों और पशुओं की रक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहने को मजबूर हैं।
लगातार हो रहे भेड़ियों के हमलों के चलते उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना और प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह आज बहराइच पहुंचे। उन्होंने हमला ग्रस्त इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। वन मंत्री ने आश्वासन दिया कि इन नरभक्षी भेड़ियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और वन विभाग की 11 टीमें इस कार्य में जुटी हुई हैं।