Breaking उत्तर प्रदेश मथुरा व्रंदावन

Mathura : श्री कृष्ण के आगे नतमस्तक CM Yogi

मथुरा ( DNM NETWORK): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय मथुरा प्रवास में दूसरे दिन सोमवार सुबह पौने दस बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। भगवान श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव पर उन्होंने ठाकुर केशवदेव का पूजन किया। इसके बाद वह गर्भगृह पहुंचे। यहां उन्होंने नतमस्तक होकर कान्हा का पूजन किया। मंदिर प्रबंधन ने उनका प्रसादी पटका पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने योग माया मंदिर और भागवत भवन में युगल सरकार राधाकृष्ण का पूजन किया। रविवार को जिले में आए सीएम ने कृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही 10.67 अरब की 138 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। इसके बाद वह रात नौ बजे ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने पहुंचे थे।