लखनऊ ( राजू ,यूपी हेड ) : 01 जुलाई बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनके बेहतर भविष्य निर्माण को लेकर परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत सोमवार एक जुलाई से प्रारंभ कर दी गई है. इसके तहत राजधानी Lucknow में समारोह पूर्वक स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया. इसी क्रम में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ एम0के0 शनमुगा सुंदरम, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक Lucknow मण्डल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रातः आठ बजे प्राथमिक विद्यालय चिनहट-2 में पहुंचे.
उन्होंने विद्यालय में कक्षा-1 में नव प्रवेशित बच्चों को रोली, टीका तथा फूल माला पहनाकर उनका विद्यालय में स्वागत किया गया. उन्हें निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें भी प्रदान की गयी तथा नव प्रवेशित बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म का वितरण किया गया. विद्यालय में कुल नामांकित 143 बच्चों के सापेक्ष 105 बच्चे उपस्थित रहे.
प्रमुख सचिव ने प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से संवाद किया तथा बच्चों से जोड़ और घटाना के प्रश्न भी पूछे. उन्होंने कक्षा 1 के बच्चों से गिनती भी सुनी व बच्चों से पुस्तकें भी पढ़वाई. इस दौरान बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान से सम्बन्धित गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये गये एवं इस विद्यालय में अध्ययनरत 17 बच्चों से प्रमुख सचिव द्वारा विशेष संवाद किया गया, जिसमें माही व उर्मि ने प्रमुखता से अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि वे बड़े होकर doctor बनना चाहती हैं.




