उत्तर प्रदेश के 7.36 करोड़ के प्रदेश के सबसे बजट को पेश किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करारा हमला बोला। समाजवादी पार्टी कार्यालय में चुन-चुनकर योजनाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने सवाल किया है कि मुरादाबाद और आजमगढ़ में हवाई अड्डे पर सवाल किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आजमगढ़ की समस्या मैं समझ सकता हूं। उन्हें डर लग रहा है कि कहीं आजमगढ़ में हम न लैंड कर जाएं। इस कारण जान- बूझकर आजमगढ़ को विकास से वंचित किया जा रहा है। सरकार पांच स्थानों पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा कर रही है। लेकिन, इन शहरों में कब विमान उतरेगा, यह बताया नहीं जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि अन्य विकास योजनाओं को जो हमारे समय में शुरू किया गया, उसी को पूरा नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिशाहीन बजट है। पीडीए के लिए कोई स्थान बजट में नहीं है।
उत्तर प्रदेश के 7.36 करोड़ के प्रदेश के सबसे बजट को पेश किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करारा हमला बोला। समाजवादी पार्टी कार्यालय में चुन-चुनकर योजनाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने फ्री राशन योजना पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि फ्री राशन योजना के तहत मिलने वाले खाद्यान्न की क्वालिटी को बेहद खराब करार दिया। उन्होंने कहा कि इस खाद्यान्न को साफ करने में लोगों को दो घंटे का समय लगता है। इसके अलावा अखिलेश ने साफ तौर पर कहा कि यह बजट किसी भी दिशा की तरफ जाता नहीं दिखता है। इसमें पीडीए की उपेक्षा की गई है। रोजगार के लिए दिशा नहीं दिखती है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार- दिल्ली के 10 साल और यूपी के 7 साल का जवाब दें। दिल्ली में नेतृत्व परिवर्तन नहीं हुआ है। यूपी में भी वही सीएम हैं। वे सपने दिखा रहे हैं। एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और अगर ऐसा है तो नालियां और सड़कें क्यों नहीं बनाई जा रही हैं। उन्होंने सवाल किया कि किसान की आय दोगुनी क्यों नहीं की जा रही है? सपा अध्यक्ष ने जोरदार तरीके से सवाल उठाया है।



