Breaking अयोध्या

Ayodhya : भगवान राम का सीएम और राज्यपाल ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल अनंदीबेन पटेल ने राम कथा पार्क में भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के किरदार में आए कलाकारों को स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की शुरुआत में संबोधित करते हुए कहा कि जब साल 2017 में दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ था। आप सभी का उत्साव देखकर लगता था, जैसे आपका एक ही नारा था। जब मैं मंच पर भाषण देने के लिए आया था। तब आप लोगों के बीच से एक आवाज आई थी, योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो।

भाषण के बीच सीएम योगी ने लोगों से नारा भी लगवाया। उन्होंने कहा कि सत्य सनातन धर्म की, जय हो। सीएम ने कहा कि राज्याभिषेक और दीपोत्सव कराने का मकसद अयोध्या के गौरव को याद दिलाना है। सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया। सभी संतों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बधाई दी।