Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : नवरात्रि के पूर्व मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज,उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सीएम ने किया सम्मानित

लखनऊ ( राजू ,स्टेट हेड ) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के पूर्व शनिवार को मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज किया। मिशन शक्ति- चतुर्थ चरण’ के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सीएम ने सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन महिला विशिष्ट अतिथियों को पद्मश्री हेमा प्रभा सोतिया, इसरो वैज्ञानिक ऋतु करिधल श्रीवास्तव, एचसीएल की सीईओ रोशनी नाडर समेत प्रदेश के विभिन्न विभाग की 25 महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि सरकार सदैव जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर ही विभिन्न योजनाएं बनाती है। सरकार की नियत कभी खराब नहीं होती है लेकिन कई बार उन लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी ही नहीं होती है, जिनके लिए ये बनायी जाती हैं। इसलिए उनको सही जानकारी सही समय पर देना आवश्यक है और सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।सीएम योगी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में बहुत लोकप्रिय हुआ है। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध करने वाले लोगों को सजा दिलवाने में आगे हैं। सीएम योगी ने कहा कि महिला थाने के क्षेत्र में जो भी सेंध लगाने की कोशिश करेगा उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा। मुक्यमंत्री ने कहा आज अगर NCRB के आंकड़ों को देखंगे तो महिला सम्बन्धी अपराध में काफी गिरावट आयी हैकार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार समेत आलाधिकारी मौजूद रहें। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जनपदों में किया गया, कार्यक्रम में गृह विभाग की ओर से मिशन शक्ति की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया ।