लखनऊ ( रज़ी अहमद ,DNM NETWORK): फैमिली हेल्थ इंडिया गोदरेज एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से संचालित एंबेड योजना के तहत खारिक प्रथम वार्ड कुम्हार मंडी में उच्च प्राथमिक विद्यालय तेलीबाग विधालय में बच्चों को जागरूक किया गया, जिसमें फैमिली हेल्थ इंडिया के बीसीसीएफ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बच्चों को मच्छर जनित बीमारी के जीवन चक्र के बारे में समझाया कि वह चार अवस्था के होते हैं (अंडा, लार्वा, प्युपा, और द्रोण) मच्छर को पैदा होने नहीं देना है और मच्छरों को कौन सी अवस्था में खत्म कर सकते हैं इस कि जानकारी दी तथा बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि सभी को हर रविवार को में जमे हुए पानी की निकासी जरूर करें जैसे कूलर, फ्रिज के पीछे ट्रे, टूटे-फूटे बर्तन को साफ करके हम डेंगू जैसी बीमारी से बच सकते हैं और फुल आस्तीन के कपड़े पहने।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्योति जी ने बताया की विद्यालय में बच्चों को वेक्टर जनित रोगों के बारे में जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, आदि के बारे में बताया जाता है, और उन्होंने बताया कि वह अपने विद्यालय में हर हफ्ते गमलों की सफाई के साथ-साथ दवा का भी छिड़काव करवाते हैं।
इस अवसर पर मौजूद विद्यालय प्रधानाध्यापिका गीता ,रीता पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।




