ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में पाँच दिन चले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का समापन हो गया. ट्रेड शो के अंतिम दिन बड़ी संख्या में एक्सीबीटर,इंवेस्टर और बायर पहुँचे… समापन समाहरोह में केंद्रीय मंत्री नारायण राने, यूपी के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी,यूपी के MSME मंत्री राकेश सचान, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे… इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने वाले अधिकारियों,और पार्टिसिपेट करने वाले एक्सीबीटर्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान ट्रेड शो में स्टॉल लगाने वाले और एमएसएमई सेक्टर से जुड़े लोग काफी खुश नजर आए। यूपी के छोटे छोटे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का यह पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो है जिसमें 2000 से अधिक प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया ओर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी की इस कार्यक्रम की टीम वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर आधारित थी जिसका एक स्टॉल लगाया गया था ओर उसमे हर जिले से इसका एक-एक प्रोडक्ट प्रदर्शित किया गया था। 5 दिन चले इस ट्रेड शो में लगभग 70 देश के 500 से अधिक विदेशी बायर्स पहुंचे ओर व्यापार किया वहीं 3 लाख से अधिक विजिटर ने प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया।
