आगरा में ड्रग विभाग की छापेमारी में एक बड़ा खुलसा हुआ है,जिस प्रतिबंधित दवाओं को पकड़ा गया है वो देश मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे प्रतिबंधित है,क्योंकि इन दवाओं का इस्तेमाल आतंकी अपनी ताकत बढ़ाने को करते है
दरसअल आगरा में पकंज गुप्ता सहित अन्य स्थानों पर पकड़ी गई प्रतिबंधित नशीली दवाओं में ट्रामाडोल हैड्रोक्लोराइड नाम की दवा भी शामिल है जिसे आतंकी अपनी शारिरिक ताकत बढ़ाने को करते है,इस बात का खुलासा करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक ने बताया कि 2008 में इंटरपोल ने बौकोहारम में छापेमारी की थी तब ये दवाएं मिली थी उसके बाद इसे हिंदुस्तान ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे बैन कर दिया गया था,ये दवाई सिर्फ डॉक्टरी सलाह और लिखने पर ही दी जाती है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने ये भी बताया कि इस दवाई की ओवर डोज लेकर आतंकी संगठन जिसमे आईएसआई जैसे आतंकी संगठन भी शामिल है वो भी इसका आतंकी हमले में इस्तेमाल करते है,इस दवाई को खाने के बाद शरीर मे दर्द खत्म हो जाता है,इस दवाई की क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है जी कई गोली खाने के बाद भी आतंकी हमलबर रहते है साथ ही भागने की स्पीड भी बढ़ जाती है और पैरों में खिंचाव भी नही आता,क्योंकि इसको खाने के बाद न तो शरीर मे शिथिलता की कमी आती है और न ही दिमाग काम करना बंद करता है,जबकि अन्य किसी भी तरह के नशे के बाद न तो शरीर मे ताकत बचती है और न ही दिमाग काम करता है,यही कारण है जी आतंकी इस दवा का ओवर डोज लेते है ।इतना ही नही ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक ने ये भी बताया कि कही इनकी सप्लाई किसी आतंकी संगठन को तो नही हो रही थी इसकी भी जांच की जा रही है,अगर जांच में लेश मात्र भी जुड़ाव मिला तो ई। ड्रग माफियाओं के खिलाफ एनएसए में भी कार्यवाही की जा सकती है।



