लखनऊ ( अमित श्रीवास्तव / रज़ी अहमद ) :जिले के मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में युवा संगठन तैयार किया जाएगा। इसके लिए 200 बस्तियों को चिन्हित किया गया है। संगठन में शामिल युवक-युवती मलेरिया डेंगू से बचाव के लिए बस्तियों में लोगों को जागरूक करेंगे। ये युवा निःशुल्क तौर पर अपने बस्तियों में घर-घर जाकर मलेरिया, डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी देंगे।
अभी तक 32 बस्तियों में 32 युवा संगठन बनाए जा चुके हैं। जिसमें 224 युवाओं को शामिल किया जा चुका है। संगठन में शामिल युवाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य भी किया जा रहा है। मलेरिया, डेंगू के प्रति जागरूकता का यह कार्य फैमिली हेल्थ इंडिया व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एंबेड परियोजना के माध्यम से किया जा रहा है। वर्षाकाल प्रारंभ होने के पूर्व इन बस्तियों में युवा संगठन तैयार किया जा रहा है। ये युवा अपने बस्तियों में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी देंगे। इसके लिए संगठन में जुड़े युवाओं को पहले प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक बस्ती में युवा संगठन में 7-8 युवाओं को शामिल किया जा रहा है। ये युवा प्रशिक्षण लेकर मलेरिया उन्मूलन की दिशा में अपने बस्ती में निस्वार्थ सेवा भाव से अपना सहयोग प्रदान करेंगे। तेलीबाग क्षेत्र के अंतर्गत डूडा कॉलोनी बस्ती में इस संगठन से जुड़े युवाओं को फैमिली हेल्थ इंडिया के बीसीसीएफ वीरेंद्र विक्रम सिंह जी के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।
इस प्रशिक्षण में मौजूद युवा, स्नेहा कुमारी, शिवानी मौर्य, संजना प्रजापति, जया पांडे, शालिनी वर्मा, आरूषी कनौजिया, आंचल कुमारी मौजूद रहे।
