गोरखपुर: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले वह कहते थे कि बिजली के तार पर कपड़े सुखाए जाते थे. आज किसानों के लिए कृषि कल्याण योजना के साथ ही ऋण माफी की योजना को भी संभव बनाया गया है. 11 करोड़ की शान विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन-तीन खाद कारखाना को चालू करवाया जो वर्षो से बंद पड़े थे. पहले किसान 50 से 60 किलो का बोरा लादकर खाद लेकर जाता था. आज किसान बोरा की जगह बोतल में नैनो यूरिया लेकर जाता है. आज हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्था है. हमारी जीडीपी 2014 में 112 लाख करोड़ थी, जो अब बढ़कर 272 लाख करोड़ हो गई है. प्रति व्यक्ति आय में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दूसरे पायदान पर है. हमारा निर्यात भी तेजी से बढ़ा है. जीएसटी कलेक्शन 12% बढ़ा है. मेक इन इंडिया प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट भी काफी तेजी से बढ़ गया है. भारत में हरित ऊर्जा की ओर कदम बढ़ा दिया है. हाइड्रोजन की तैयारी से लॉजिस्टिक का खर्च 9% घट गया है. इससे निर्यात बढ़ेगा. फूड प्रोसेसिंग से किसानों को फायदा होगा. जीडीपी में 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य भी जल्द हासिल होगा. डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में हम चाहिए से आगे बढ़े हैं खेल एवं कौशल के क्षेत्रों में एक करोड़ 33 लाख लोगों को प्रशिक्षण मिला है. देश के 1000 स्थानों पर खेलो इंडिया स्थापित किया गया. आईआईटी 7 से 23 पहुंच गए हैं. पिछले 9 वर्षों में 309 विश्वविद्यालय देश में स्थापित हुए हैं. 3.59 लाख लोगों को रोजगार पत्र मिला है. 2014 में 13 किलोमीटर प्रति दिल सड़क (राष्ट्रीय राजमार्ग) का निर्माण होता था. आज प्रतिदिन 40 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है. आज 14 किलोमीटर रेल लाइन प्रतिदिन निर्माण किया जा रहा है. सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को अपनी ताकत का एहसास कराया गया है इसके साथ ही चीन को भी मुंह तोड़ जवाब भारत ने दिया है. कई राज्यों में एनडीए की सरकार ने नक्सलवाद की कमर तोड़ने का काम किया है. इस अवसर पर बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने भी अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर बांसगांव के विधायक डॉक्टर विमलेश पासवान, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह और जिला मीडिया प्रभारी केएम मझवार समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे.
