उत्तर प्रदेश के बलिया में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजब्बर ने खुले मंच से कोरोना से बचाव पर समाज को किया गुमराह दिया बेतुका बयान ताड़ी पीने की दी सलाह कहा ताड़ी पीने से नही होगा कोरोना ।तो वही गंगा जल को भी किया अपमान कहा गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी की बूंद बसपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बलिया आगमन पर रसड़ा के बसपा विधायक द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में आये भीम राजभर ने खुले मंच से कहा उनके राजभर समाज का मानना ही कि गंगा जल से भी पवित्र है ताड़ी ताड़ी में इम्युनिटी पावर है उसे पीने से कॅरोना नही होगा।राजभर लोग खूब ताड़ी पीते है इसलिए उन्हें कॅरोना नही होता।
राजभर समाज के लोग अपने बच्चों को ताड़ी पिलाकर ही परवरिस करते है।


