Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों को किया गया जागरूक

लखनऊ ( अमित श्रीवास्तव / रज़ी अहमद ) : फैमिली हेल्थ इंडिया, गोदरेज एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से संचालित एंबेड योजना के तहत तेलीबाग क्षेत्र के सनराइज पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 रमजान नगर में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर बच्चों को बताया गया की सभी लोग अपने घरों में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और कहीं पर भी अनावश्यक पानी ना इकट्ठा करें इस बीमारी का सामान्य लक्षण है कपकपी लगकर बुखार और उल्टी आना इस बीमारी को बिल्कुल भी अनदेखा ना करें।
इस अवसर पर फैमिली हेल्थ इंडिया के बीसीसीएफ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया की मलेरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए हम अपने घरों में सफाई रखना बहुत ही आवश्यक है कहीं पर भी अनावश्यक पानी ना इकट्ठा करें और अगर किसी को भी 24 घंटे से अधिक बुखार आ रहा है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर या अपने क्षेत्र की आशा से आरडीटी किट के माध्यम से मलेरिया की जांच करवा सकते हैं।
स्कूल की प्रबंधक सबीना बानो ने बताया की मलेरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए हमें अपने घरों में टूटे-फूटे बर्तन, टायर को हटा दें और फ्रिज के पीछे की ट्रे को हमेशा साफ करते रहना चाहिए और इस समय गर्मियों के मौसम में अगर लोग कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमें उसमें हर दूसरे दिन पानी बदलते रहना चाहिए।
इस अवसर पर मौजूद अध्यापिका सुमन, अध्यापिका कुमारी दिव्या,  अध्यापिका कुमारी जैनब आदि मौजूद रहे।