आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, उनका योगदान हम सभी के लिए पथ-प्रदर्शक है।
सीएम ने कहा कि, “भारत के सर्व-समावेशी संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! शोषितों व वंचितों के उत्थान और समरस समाज के निर्माण हेतु उनका योगदान हम सभी के लिए पथ-प्रदर्शक है.” सीएम योगी ने कहा कि पीड़ित,दलित,शोषित की आवाज बने। आंबेडकर, बाबा साहेब को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आज पूरा देश बाबा साहेब को याद कर रहा। बाबा साहेब संविधान के शिल्पी थे। पीएम मोदी ने 26 नवंबर की तिथि को संविधान दिवस घोषित किया है। बाबा साहेब के नाम पर राजनीति बहुत होती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में दलितों,पिछड़ों का ख्याल रखा जा रहा।




