Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : MSME मंत्री राकेश सचान से भारतीय विदेश सेवा के निदेशक स्तर के चार अधिकारियों ने मुलाकात की

लखनऊ ( सुमित कुमार श्रीवास्तव ,संवाददाता) :प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा रेशम विकास मंत्री राकेश सचान से आज खादी भवन में भारतीय विदेश सेवा के निदेशक स्तर के चार अधिकारियों ने मुलाकात की।
इस दौरान इन अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था, सुशासन, विभिन्न नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा आकाक्षांत्मक जनपदों में संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा आम जनता के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए संचालित कार्यक्रमों जैसे स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक उत्थान तथा ग्राम्य स्तर पर किये जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
भारतीय विदेश सेवा के इन अधिकारियों का प्रदेश में 06 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक भ्रमण कार्यक्रम है। इस दौरान ये अधिकारी राज्य स्तर के अधिकारियों के अलावा महामहिम राज्यपाल तथा मा0 मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा संबंधित मंत्रीगणों, संगठनों समेत उद्योग, व्यापार, पर्यटन के बारे में भी विचार-विमर्श करेंगे।
एमएसएमई मंत्री से मिलने वाले विदेश सेवा के अधिकारियों में प्रतीक माथुर, काउंसलर परमानेंट मिशन आफ इण्डिया, न्यूयार्क, अमित ए0 शुक्ला डायरेक्टर (नार्थ), एम0ई0ए0,मयंक सिंह हाई कमिश्नर आॅफ इण्डिया, माले तथा डा0 पियूष सिंह, डायरेक्टर (एमईआर) एम0ई0ए0 शामिल थे। साथ ही इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद तथा सचिव प्रांजल यादव भी मौजूद थे।