लखनऊ : उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए अब थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने किराए में 25 पैसे की बढ़ोतरी की है। साधारण बस का किराया अब प्रति व्यक्ति एक रुपये 30 पैसे प्रति किमी के हिसाब से देना होगा। निगम की ओर इसके लिए आदेश जारी किया है।
परिवहन निगम की बसों का किराया रात 12 बसे से बढ़ जाएगा। अब तक निगम की साधारण सेवा की बसों का किराया प्रति किलोमीटर एक रुपये पांच पैसा था। किराया बढ़ने के बाद अब यात्रियों काे प्रति किलोमीटर एक रुपये 30 पैसा के हिसाब से भुगतान करना होगा। प्रति किलोमीटर किराए में 25 पैसे की वृद्धि की गई है।





