Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : प्रेस वार्ता में बोले प्रदेशअध्यक्ष हम नौ राज्यों के विधानसभा व 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने को आश्वस्त

लखनऊ ( राजू ,स्टेट हेड ) :उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की आगामी योजना, विधानसभा चुनाव और जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया।नौ राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव में जीत के प्रति पार्टी आश्वस्त है। गुजरात चुनाव में पन्ना समिति बनाई गई उससे सफलता मिली। कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल को कर्तव्य काल मे परिवर्तित करें।
भूपेंद्र चौधरी ने ये बातें मीडिया को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा को मिशन के रूप में काम करना है। 18 से 25 साल के युवाओं को जोड़ना है। उन्हें राजनीतिक इतिहास से अवगत कराना है। उनके बीच जागरूकता, लोकतांत्रिक मूल्यों को जानने का अभियान चलाया जाएगा।
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी। इस बैठक में सात सौ लोग मौजूद रहेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यसमिति का उदघाटन सत्र संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोई हमसे अलग नहीं है यदि कोई व्यक्ति या संगठन हमसे हमारी विचारधारा के अनुरूप जुड़ना चाहता है तो उसका स्वागत है। गठबंधन का निर्णय शीर्ष नेतृत्व करता है।