गोरखपुर.
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन गोरखपुर ने पिछले सत्र की रुकी हुई छात्रवृत्ति के संदर्भ में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। एनएसयूआई के छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर छात्रवृत्ति बहाल करने के लिए नारेबाजी किया और अपना मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव को सौंपा और मांग किया कि पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति जल्द से जल्द वालों की जाए और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना हो इसके लिए भी कोई ठोस निर्णय लिया जाए।



