Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

By Election : रामपुर और मैनपुरी में उपचुनाव की घोषणा, 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 को रिजल्ट

लखनऊ (अमित श्रीवास्तव ,संवाददाता) :चुनाव आयोग ने रामपुर की व‍िधानसभा सीट और मैनपुरी की लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर द‍िया है। चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी। चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि 5 दिसंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा। बता दें क‍ि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट र‍िक्‍त हो गई थी। वहीं आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट रि‍क्‍त हो गई थी। दोनों सीटों पर सपा के कद्दावर नेताओं ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी।