लखनऊ ( राजू ,स्टेट हेड ): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जाने से पहले प्रदेश में बढ़ते डेंगू के प्रकोप पर अफसरों के साथ विशेष बैठक की। जिसमें उन्होंने नोडल अफसरों को डेंगू की रोकथाम के लिए व्यवस्थाओं को देखने के लिए दोबारा फील्ड में जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सर्विलांस की गतिविधियां बढ़ाई जाएं। सभी नगर निगम व स्थानीय निकाय साफ सफाई फागिंग और एंटी लार्वा स्प्रे के लिए विशेष अभियान चलाएं।उन्होंने कहा कि मिशन मोड पर डॉक्टर व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।
