Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : गुजरात हादसे के बाद यूपी में पुलों की रिपोर्ट तलब, क्षेत्रीय अभियंता और प्रबंध निदेशक को भेजे गए पत्र

लखनऊ ( राजू,स्टेट हेड ) : गुजरात में पुल हादसे से सबक लेते हुए यूपी में सभी पुलों की रिपोर्ट तलब की गई है। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय से सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं और सेतु निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर कहा गया है कि पुलों का निरीक्षण करके तत्काल रिपोर्ट मुहैया कराई जाए। रिपोर्ट में ढांचागत संरक्षा से संबंधित राय को प्रमुखता दी जाए। पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार शाम को विभिन्न क्षेत्रों से रिपोर्ट आना शुरू हो गई हैं। पूरे प्रदेश की एकीकृत रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी।