Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रीय दिव्यांगजन टी20 कप का किया शुभारंभ

लखनऊ( राजू ,स्टेट हेड )  : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 क्रिकेट कप का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया और कहा कि आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम चल रहे हैं। आप सबको सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 क्रिकेट मैच के शानदार आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।उन्होंने कहा कि सरकार का मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है। शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिले यही हमारी प्राथमिकता है। विकलांग शब्द को दिव्यांग शब्द कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है। सभी आप लोगों से प्रेरणा लेते हैं। इस आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करके प्रसन्नता हो रही है।