मऊ जिले के भीटी चौराहे के पास कृषि कानून के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया गया. भैंस के आगे बैंड बाजा और पाइपन बजाकर विरोध दर्ज किया गया.
सपा नेता राजविजय यादव ने कहा की नए कृषि कानून के विरोध में किसान 21 दिन से प्रदर्शन कर रहें हैं लेकिन भैंस रूपी सरकार किसानों की आवाज नहीं सुन रही यह सरकार गूंगी और बहरी हो गई है जिसे देश के अन्नदाता का दुख और दर्द इस कड़ाके की ठंड में नहीं दिख रहा है इसमें कृषि संबंधित कानून से किसानों के हाथ में कटोरा और बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ये कृषि संबंधित कानून बनाया गया है ,प्रदर्शन में उपस्थित- गगन कुमार,सुजित कुमार, हृदय नारायण यादव, गगन, भोलु दुबे, दिपक, पवन, संजय कूमार आदि अन्य लोग उपस्थित थे




