फ़िरोज़ाबाद

Firozabad : DNM NEWS AGENCY के संवाददाता रिजवान नवी के पिता अफजल नवी खान का निधन

फिरोजाबाद से DNM NEWS AGENCY के संवाददाता रिजवान नवी के पिता अफजल नवी खान का बुधवार को इंतकाल हो गया । स्व. अफजल नवी ने एक समाजसेवी के रूप में कार्य किया। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर है वही DNM NEWS AGENCY के स्टेट हेड राजू ने वहां पहुंचकर उनके परिवार को सत्वना दी । और कहा इस दुख की घड़ी में पूरी टीम उनके परिवार के साथ है।