लखनऊ (DNM NEWS AGENCY):उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल शुक्रवार 09 सितम्बर से फिरोजाबाद, हाथरस तथा मैनपुरी जनपदों के भ्रमण पर जा रहे हैं। इस भ्रमण के दौरान मा0 मंत्री जी इन तीनो जनपदों में विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त करेंगे। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से भी मुलाकात करेंगे। इस भ्रमण के पश्चात पर्यटन मंत्री 12 सितम्बर सोमवार को दोपहर तक राजधानी वापस आयेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री कल पूर्वाह्न 09 बजे लखनऊ से चलकर दोपहर 12 बजे अपने निजी आवास सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद पहुँचेंगे। इसके उपरान्त शायं 06 बजे श्री अमित चौधरी गांव गोविन्दपुर जनपद हाथरस तथा 06ः30 बजे श्रीमती सीमा उपाध्याय अध्यक्ष जिला पंचायत एवं पूर्व सांसद के आवास पर भी जायेंगे। रात्रि 08 बजे मेला पण्डाल श्री दाऊजी महाराज जिला हाथरस में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
जयवीर सिंह 10 सितम्बर (शनिवार) को पूर्वाह्न 09ः15 बजे शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रॉसिंग करहल रोड मैनपुरी में स्थनीय प्रशासन के अधिकारियों के मौजूदगी में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त श्री अहिबरन सिंह लोधी अध्यक्ष भूमि विकास बैंक के मैनपुरी स्थित आवास पर जायेंगे। इसके बाद ग्राम परौंख मैनपुरी में स्वागत समारोह कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरान्त 02ः40 बजे सरदार भगत सिंह अमृत सरोवर के नवनिर्मित मार्ग का उद्घाटन करेंगे।
जयवीर सिंह इसके बाद 03ः30 बजे तहसील भिरौर जिला मैनपुरी में नन्दी धाम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन रविवार 11 सितम्बर को सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद स्थित कैम्प कार्यालय में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे।





