Breaking संतकबीरनगर

ग्रामीणों ने एसपी से लगाया गुहार

संतकबीरनगर के भोकाई गांव के ग्रामीण गांव के ही दबंग की दबंगई से दहशत में है। पीड़ित ग्रामीणों प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश त्रिपाठी के अगुवाई में एसपी को पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि विजय शंकर व सुनील उर्फ मोनू यादव के लोगों को डरा धमका कर जबरन मजदूरी और अनुसूचित जाति के लोगों को जातिसूचक गाली देने व मारने पीटने का आरोप है ग्रामीणों का कहना है की दबंगों की दबंगई से कि बहू बेटियों का घर से निकलना दुर्लभ हो गया है। जिन पर कार्रवाई नितांत आवश्यक है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि विजय शंकर अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो पूर्व में ही अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर चुका है और अपने सगे चाचा की हत्या भी कर चुका है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है