Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : यूपी एस0एस0एफ0 को सौंपी जायेगी लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी

लखनऊ ( DNM NEWS AGENCY ) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में नवगठित यूपी एस0एस0एफ0 को लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौपी जायेगी। इसके लिए जरूरी आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र किये जाने के निर्देश दिये गये है।
प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पत्रावलियों के निस्तारण में और अधिक तेजी लाये तथा प्रयास किया जाय कि कोई भी पत्रावली दो दिन से अधिक लम्बित न रहने पाये। उन्होंने गृह विभाग मंे ई-आफिस प्रणाली को पूरी तरह अपनाये जाने के भी निर्देश दिये है।
गृह विभाग में स्थित कमाण्ड सेन्टर में आज आई0जी0आर0एस0 (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) तथा 6 मास की कार्य योजना की प्रमुख सचिव, गृह द्वारा गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने गृह विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सबसे पुराने लम्बित 10 मामलों की सूची तैयार कर उसके त्वरित निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होेंने यह भी निर्देश दिये है कि आई0जी0आर0एस0 के पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाय।
इस अवसर पर गृह सचिव, श्री तरूण गाबा व श्री बी0डी0 पाल्सन के अलावा गृह विभाग के सभी विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव, अनु सचिव व अनुभाग अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।