आगरा( बृज किशोर ,संवाददाता ): अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने एसएन मेडिकल कॉलेज के जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया उन्होंने छात्राओं के अध्ययन हॉस्पिटल ट्रेनिंग अन्य सुविधाओं के विषय में भी पूछताछ की अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने एसएन मेडिकल कॉलेज के जीएनएम की सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में गंभीर मरीज के आने पर कोविड हास्पिटल और पीकू वार्ड में पूरे इंतजाम होने चाहिए। शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया।अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मॉक ड्रिल के दौरान डमी कोरोना मरीज के वार्ड तक पहुंचने के बाद भर्ती करने में लगने वाले समय। मरीज की जांच करते स्वास्थ्य कर्मियों से सवाल जवाब किए। इसके साथ ही पीकू वार्ड में ऑक्सीजन की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही वार्ड में लगे उपकरणों की जानकारी ली। स्वास्थ्य कर्मियों से पूछा कि मानीटर में किस चीज पर नजर रखनी चाहिए। वेंटिलेटर किस तरह ऑपरेट किया जाता है। वे यहां से लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय के लिए जा रहे हैं।





