गौंडा

Gonda : आईजी होमगार्ड रंजीत सिंह ने दीप उज्जवल कर मां बाराही न्यूज़ चैनल के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

गोंडा करनैलगंज (जिला संवाददाता प्रिंस कुमार) : मां बाराही न्यूज़ चैनल के तृतीय स्थापना दिवस खंड विकास कार्यालय के सभागार में धूमधाम से मनाया गया। चैनल के संपादक सुभाष सिंह के संयोजन, अवधेश सिंह की अध्यक्षता और याकूब सिद्दीकी अज्म के संचालन से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी होमगार्ड रंजीत सिंह व कटरा क्षेत्र के विधायक बावन सिंह रहे। वक्ताओं ने मां बाराही न्यूज़ पोर्टल व चैनल के तीन साल की प्रगति की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। वही पत्र के माध्यम से (डायरेक्टर )सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शिशिर,व, गोंडा,डीएम डॉ उज्जवल कुमार, गोंडा कप्तान आकाश तोमर,(मंत्री) डॉ संजय कुमार निषाद, व विधायक अजय सिंह (कर्नलगंज), (पूर्व )डीजीपी यशपाल सिंह,व, गोंडा (डीआईओ )संजय कुमार
आदि लोगों ने मिलकर मां बाराही न्यूज़ चैनल के उज्जवल भविष्य व निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले संपादक सुभाष सिंह को शुभकामना संदेश दिया तथा मौके पर विकासखंड कार्यालय सभागार में मौजूद
उच्चतर शिक्षा आयोग के पूर्व सदस्य डा. शेर बहादुर सिंह, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि शमीम अच्छन, केबी सिंह, डा एके सिंह, हनुमान सिंह विसेन, पीके सिंह, अवनीश सिंह, पंकज कुमार श्रीवास्तव, मनमोहन सिंह, केडी सिंह एडवोकेट, डा प्रदीप सिंह, सुनील सिंह, हर्षित सिंह सूर्यवंशी आदि ने संबोधित किया। कवि अवधेश सिंह “अवधेश” , जयदीप सिंह “सरस”, वीरेंद्र विक्रम तिवारी “बेतुक” ने अपनी रचनाये पढ़ीं। कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। अंत मे सुभाष सिह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।