लखनऊ ( रज़ी अहमद ,संवाददाता ): भोजपुरी की एकमात्र ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल पर रविवार शाम 6:00 बजे से सुपरस्टार रितेश पांडे हरियाणवी छोरी प्रियंका रेवड़ी वेब सीरीज लंका में डंका रिलीज हुई उससे पहले सीरीज की कास्ट आज इसके प्रमोशन को लेकर लखनऊ के एक होटल पहुंचे जहां रितेश पांडे और प्रियंका रेवड़ी ने सीरीज को लेकर जमकर बातचीत की और लोगों से इसे देखने हैं और आशीर्वाद देने का आग्रह किया मौके पर चौपाल की पीआरो रंजन सिन्हा भी मौजूद रहे
रितेश पांडे ने कहा कि लंका में डंका आज के राम और सुनीता के अद्भुत प्रेम गाथा है इसमें राम सुनीता के सपने को पूरा करने के लिए सबों से टकरा जाता है इसकी कहानी बदहाल शिक्षा व्यवस्था को भी छुट्टी है इसमें मेरा किरदार राम का है जबकि प्रियंका रेड्डी सुनीता के किरदार में आपको यह पसंद आएगा शायद हिंदी सीरीज से भी ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि यह आपकी अपनी प्यारी भाषा भोजपुरी में इस मौके पर रितेश पांडे ने भोजपुरी भाषा में एक डायलॉग भी बोला …
लंका में डंका में सुनीता खातिर राम के अपार प्यार जेकरा खातिर राम है तैयार हर कदम उठावे के चाहे ऊ केतनो कठिन से कठिन कदम काहे न होखे
वही प्रियंका रेवड़ी ने कहा कि लंका में डंका वेव सीरीज ने मुझे बिहार को करीब से जानने का मौका दिया है पहले तो मुझे भोजपुरी आती नही थी लेकिन अब जबसे मैं इसे समझती हूं तो लगता है की कितनी मीठी है खैर बात लंका में डंका की करू तो यह सीरीज हर किसी को देखना चाहिए मुझे लगता है इसमें काफी कुछ है जो दर्शकों को अपने से जोड़ लेगा उम्मीद है दर्शकों को मेरा अभिनय पसंद आएगा
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज मे रितेश शिक्षा माफिया के विरुद्ध लड़ते नजर आएंगे इसके साथ वेब सीरीज में प्रियंका के लिए उनका दीवानापन और उसकी खुशी के लिए स्कूल बनवाना उनके प्रेम की गहराई को सामने लाएगा





