गोंडा : शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पोस्टमार्टम के बाद मारपीट में मृत महिला के शव के जगह पर स्वजन को दूसरे के शव को सौंप दिया गया। घर पहुंचे स्वजन ने जब शव को खोला तब जाकर पता चला कि दूसरे का शव है। इसके बाद शव को दोबारा पोस्टमार्टम हाउस लाकर बदला गया। सीएमओ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
कर्नलगंज के ग्राम गुरसड़ी के मजरा गोसाई पुरवा में शुक्रवार दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसमें रीता घायल हो गई थी। इलाज के दौरान उनकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार को कोतवाली नगर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम हाउस पर शव का अन्त्य परीक्षण किया गया। इसके बाद शव को बरामदे में पैक करके रखवा दिया गया। इसके बगल में ही इटियाथोक में ट्रेन हादसे में मृृत युवक का भी शव रखा था।
पोस्टमार्टम के बाद इटियाथोक के युवक के शव को कर्नलगंज के गुरसड़ी की मृत महिला के स्वजन को सौंप दिया गया। स्वजन शव लेकर गांव पहुंच गए। वहां पर जब महिलाओं ने शव को खोला तो देखा कि यह तो पुरुष का है। इसके बाद हंगामा मच गया। स्वजन ने पुलिस व पोस्टमार्टम हाउस के कर्मियों को जानकारी दी। पुरुष के शव को दोबारा पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। यहां पर शव को बदला गया। इसके बाद इटियाथोक के युवक के शव को उसके स्वजन ले गए। सीएमओ डा. आरएस केसरी ने बताया कि प्रकरण गंभीर है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
