Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : जल्द ही 7 नए छात्रावास का निर्माण होगा :पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री

लखनऊ : पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने लोक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए बरेली, हरदोई, कौशांबी और अयोध्या में 7 छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर विभाग ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण के 5 बिंदु थे जिन पर काम पूरा किया गया है। इसके अलावा 8 लक्ष्य दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के थे।
इनमें खासतौर से 16 विशेष विद्यालय में स्मार्ट क्लास चलाना, बचपन डे केयर सेंटर में गुणवत्ता आदि प्रमुख है। मंत्री ने कहा कि डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय निर्मित कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण एवं पुनर्वास केंद्र के संचालन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अलावा 105 छात्रावास नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर संचालित किए जा रहे हैं।