Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : भविष्य की चुनौतियों के लिए एक सक्षम युवा पीढ़ी तैयार करने का गुरूतर दायित्व शिक्षकों का-जयवीर सिंह

लखनऊ ( DNM NEWS AGENCY) : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के निर्माण में अहम योगदान देने के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। महान दार्शनिक चिन्तक एवं शिक्षाविद् डा0 राधाकृष्णन का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने कहा कि भारत को आने वाले 25 साल में विश्व गुरू के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने शिक्षकों से महानगरों से निकलकर ग्रामीण अंचलों में भी उच्चस्तरीय शिक्षा देने का अनुरोध किया।
पर्यटन मंत्री यहां लखनऊ पब्लिक कालेज, विनम्रखण्ड गोमतीनगर में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का महत्वपूर्ण स्तम्भ होता है। माता-पिता बच्चे का पालन-पोषण करते हैं लेकिन भविष्य में जीवन जीने की कला की सीख एक शिक्षक से ही प्राप्त होती है। आज के दिन उस महान विभूति को स्मरण करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर भावी पीढ़ी को मौजूदा चुनौतियों के लिए तैयार करने का संकल्प लेना चाहिए।
शिक्षक दिवस गुरू शिष्य परम्परा का सम्मान करते हुए शिक्षकों के योगदान को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने कहा कि गुरू शिष्य परम्परा भारतीय प्राचीन संस्कृति का अहम हिस्सा है। प्राचीनकाल में गुरूकुलों में शिक्षकों द्वारा सभी विधाओं की शिक्षा देकर शिष्य को एक सफल नागरिक के रूप में समाज में स्थापित करने के लिए तैयार किया जाता था। वर्तमान समय में शिक्षा में व्यवसायिकता का समावेश होने के कारण इसका स्वरूप बदल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के प्रति आभार एवं सम्मान प्रकट करने का दिन है। उन्होंने इस अवसर पर डा0 एसपी सिंह की जीवनी, एसपी सिंह ए मैन आफ विजन का विमोचन भी किया।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्रद्धेय मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी जी के विजन के अनुसार नई शिक्षा नीति बनाई गयी है जो आधुनिक परिवेश में पठन-पाठन तथा विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त ही उपयोगी है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति व्यवहारिक, सरल तथा भविष्य की चुनौतियों को सफलतापूर्वक सामना करने के लिए सक्षम होगी। साथ ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास के साथ ही तकनीकी शिक्षा से जोड़ते हुए रोजगार परक बनाई गयी है। उन्होंने लखनऊ पब्लिक कालेज के संस्थापक एवं शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए बच्चों के उन्नयन के लिए समसामयिक शिक्षा व्यवस्था पर विशेष बल देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर टाइम्स ऑफ इंडिया के स्टेट वाइस प्रेसीडेन्ट श्री धनुषवीर सिंह ने शिक्षक दिवस पर अपने प्रेरक एवं सारगर्भित विचार व्यक्त किये। कालेज के संस्थापक श्री एसपी सिंह ने कालेज की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर निदेशक हर्षित सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मा0 मंत्री जी को स्मृति चिन्ह के रूप में सरदार बल्लभ पटेल की प्रतिमा स्टैचू आफ यूनिटी भेंट किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चांे द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री कान्ती सिंह के अलावा कालेज के शिक्षकगण एवं भारी संख्या में छात्र मौजूद थे।