गौंडा

Gonda : बीएड प्रवेश परीक्षाओं का डीएम व एडिशनल एसपी ने किया औचक निरीक्षण

गोंडा (जिला संवाददाता प्रिंस कुमार) : जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार व एडिशनल एसपी ने आज बुधवार को जनपद में आयोजित B.Ed प्रवेश परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मारवाड़ इंटर कॉलेज बड़गांव, जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश दिए हैं कि पूरी कड़ाई के साथ परीक्षा को संपन्न कराया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाये तथा सभी कक्ष निरीक्षक भी यह ध्यान दें कि परीक्षा दे रहे छात्र/छात्राओं को परीक्षा केन्द्रों पर कोई दिक्कत न होने पाये। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये हैं कि शांतिपूर्ण व्यवस्था के साथ परीक्षा को सम्पन्न कराया जाय। यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई है। यह परीक्षा जनपद के कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न करायी गयी है। प्रथम पाली में कुल 5650 के सापेक्ष 337 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में 5650 के सापेक्ष 338 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक संपन्न हुई। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।