Breaking अम्बेडकरनगर

अम्बेडकरनगर.किसानों के समर्थन में 11 बजे से सपा का प्रस्तावित धरना को लेकर प्रसाशन एलर्ट , सपा के सभी बड़े नेताओं के घरों पर बड़ी संख्या में तैनात किया गए पुलिस कर्मी , घरों से ही नही निकलने दिया जा रहा है नेताओं को , धरने के लिए निकले सपा जिला माह सचिव को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस , जबरन निकलना छह रहे थे किसानों के समर्थन में धरना देने , महासचिव ने इसे योगी सरकार को डरना बताया और कहा कि इस तरह की लोक तंत्र की हत्या किसी सरकार में नही हुई