सीबीआई ने एके शुक्ला के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत सरकार से मांगी।
एनआरएचएम के तहत नसबंदी किट घोटाले में मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी।रायबरेली में 2007 से 2010 में हुआ था नसबंदी किट घोटाला।केंद्र सरकार से मिले बजट में करीब 80 लाख रुपये का हुआ था घोटाला।डॉ एके शुक्ला के सीएमओ रायबरेली रहते हुआ था घोटाला।मायावती सरकार के दौरान लखनऊ के सीएमओ भी रहे हैं डॉक्टर ए के शुक्ला।राजधानी में दो सीएमओ डॉ बीके सिंह और डॉ वीके आर्या की हत्या की साजिश में भी एके शुक्ला का नाम आया था सामने।
Related Articles
राजस्थान में अब 30 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान
राजस्थान सरकार ने राज्य में स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को अब 30 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य के गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार, प्रदेश भर में सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थानों की नियमित कक्षाओं का संचालन अब […]
कासगंज-भाजपा ब्रजक्षेत्र की समन्वयक समिति की बैठक बनी किसान आमजनता के लिए परेशानी का सबक, राजकोल्ड तिराहे से मंडी समिति अमांपुर सहावर रोड पांच बजे तक रहा बंद, आमजनता और गल्ला मंडी जाने वाले किसानो को बडी समस्याएं
कासगंज।जनपद में आज रविवार को भाजपा ब्रजक्षेत्र की समन्वयक बैठक के चलते राजकोल्ड से अमांपुर मार्ग पूरी तरह से प्रतिबंध रहा। जिसके चलते आम जनता और मंडी में गल्ला बैचने वाले किसानो को खासी परेशानी उठानी पडी। आपको बता दें कि कासगंज के अमांपुर मार्ग स्थित सूरजप्रसाद डांगा इंटर काँलेज में आज रविवार को भाजपा […]
मुख्यमंत्री ने अयोध्या धाम के समेकित पर्यटन विकास के सम्बन्ध में कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया अयोध्या नगरी का विकास इस प्रकार से किया जाए जिससे यहां आने वालों को स्तरीय सुविधाएं प्राप्त हो सकें: मुख्यमंत्री अयोध्या धाम में विकास गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए तत्परता से कार्य किए जाने के निर्देश यातायात की व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए सड़कों का चैड़ीकरण कराया जाए अयोध्या धाम का विश्व के मानचित्र में अत्यन्त महत्वूपर्ण स्थल है, यहां पर्यटन की असीम सम्भावनाएं हैं चैरासी कोसी परिक्रमा मार्ग से सम्बन्धित समस्त कार्य तेजी से कराए जाएं अयोध्या का विकास सोलर सिटी के रूप में किया जाए पर्यटकों को अयोध्या धाम का भ्रमण कराने के लिए प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए भरत कुण्ड, सूर्य कुण्ड तथा नन्दी ग्राम का तेजी से विकास कराया जाए आवास, नगर विकास, धमार्थ कार्य तथा लोक निर्माण विभाग अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें श्री मखौड़ा धाम, जनपद बस्ती में पर्यटन सम्बन्धी सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाए लखनऊ: 26 दिसम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि अयोध्या धाम के महत्व को ध्यान में रखकर केन्द्र व राज्य सरकार अयोध्या को उसके प्राचीन गौरव के अनुरूप प्रतिष्ठित करने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके दृष्टिगत अयोध्या में व्यापक स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने अयोध्या धाम में विकास गतिविधियों को […]


