लखनऊ:उत्तर प्रदेश वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज विधान सभा सचिवालय के नवीन भवन स्थित वित्त विभाग के विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनुभागों में कार्य करने वाले कार्मिकों से उनके कार्य के संबंध में जानकारी ली। खन्ना ने अनुभागों में धूल एवं गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य स्थल पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्मिकों की जिम्मेदारी है कि उनका कार्य स्थल एवं बैठने का स्थान साफ-सुथरा होना चाहिए। फाइलों का रखरखाव व्यवस्थित होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यस्थल पर समय से उपस्थित होकर अपने कार्यों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये।




