लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की पहली कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक में मुख्यमंत्री का स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश सह महामंत्री (संगठन) कर्मवीर, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविंद नारायण नारायण शुक्ल, अश्वनी त्यागी, अमर पाल मौर्य, सुब्रत पाठक, प्रियंका रावत, अनूप गुप्ता के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे।
भाजपा उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति की इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। अब तक के कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
इस बैठक में उद्घाटन सत्र के अलावा एक सत्र में अब तक के कार्यक्रमों का ब्योरा रखा गया। इसके साथ साथ ही 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए भी कार्यक्रम तय किए गये। पार्टी उन कार्यक्रमों-योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारकर जनता से जुड़ाव बढ़ाने का प्रयास करेगी। बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश से चुने गए केंद्रीय मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष और मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी है। बैठक में अपने संबोधन में उन्होंने 2024 के आम चुनाव में यूपी में 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
योगी ने कहा कि 2024 के संकल्प को साकार करने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से प्रयास शुरू करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे सेवा कार्य, कोरोना प्रबंधन के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाने का लाभ यूपी के चुनाव में मिला है। अब 2024 लोकसभा चुनाव की जमीन अभी से तैयार करनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी अब पीएम मोदी के विजन के अनुरूप नई अंगड़ाई ले रही है। पहले प्रदेश में लाउड स्पीकर दंगे, अराजकता और तनाव का कारण बनते थे। यह भाजपा सरकार के सुशासन का ही परिणाम है कि 70 हजार लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से हटाए गए हैं या उनकी आवाज को परिसर तक ही सीमित कर दिया गया है।





