Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Breaking : सीएम के अफसरों को निर्देश ,फील्ड पर उतरकर अधिकारी अवैध पार्किंग व स्टैंड पर करें कठोरतम कार्रवाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अवैध वाहन स्टैंड व पार्किंग संचालकों के ख‍िलाफ सख्‍त एक्‍शन लेने की तैयारी में है। आज टीम-09 के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधि‍कार‍ियाें को फील्‍ड में जाकर कार्रवाई करने के न‍िर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में उतरें। शासन स्तर के विभागीय अधिकारी जिलों में जाकर जांच करें। अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड आदि को तत्काल समाप्त कराया जाए। ऐसे स्टैंड पर अवैध वसूली और माफिया/आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों की संलिप्तता होती है, इनकी पहचान कर बिना विलम्ब कठोरतम कार्रवाई की जाए। पार्किंग की स्थायी जगह सुनिश्चित करें।