Breaking उत्तराखंड

Uttrakhand : केदारनाथ धाम के कपाट खुले,दस क्विंटल फूलों से हुई भव्य सजावट,15 हजार से अधिक यात्री धाम व यात्रा पड़ावों पर पहुंचे

भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खोल दिए गए हैं. मंत्रोच्चार और घड़ी-घंटे की गूंज के साथ बाबा केदार के पट खोले गए. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. मंंदिर की दस क्विंटल फूलों से सजाया गया है और साथ ही लाइटिंग से भव्य सजावट की गई है. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे. मंदिर का कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी के साथ केदारनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना की
केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने के एक दिन पहले ही धाम के मुख्य पड़ाव स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. आज सुबह से ही केदारनाथ धाम में भी यात्री बड़ी संख्या में लोग बाबा के दर्शनों को पहुंच गए हैं. गौरीकुंड, सोनप्रयाग व केदारनाथ में देश-विदेश के लगभग 15 हजार यात्री पहुंच चुके हैं.