Breaking जालौन

Jalaun News : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में वृहद स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा रहे मौजूद

जालौन : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा वतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। चिकित्सकों ने आये हुए मरीजों का उपचार किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में आयोजित वृहद स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने माँ सरस्वती व धन्वंतरि जी के चित्र पर तिलक लगाकर व माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगों को निःशुल्क और बेहतर इलाज और सभी तरह की आवश्यक जाँचें एक ही जगह मिलें। जिसके लिए यह स्वास्थ्य मेला लगाया गया है। इस स्वास्थ्य मेले में एलोपैथिक, होम्योपैथिक व आयर्वेदिक के चिकित्सक भी मौजूद हैं जो आवश्यक जांचों के साथ निःशुल्क दवा भी दे रहे हैं। उन्होने कहा सरकार का प्रयास है कि हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहे और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले। उन्होंने लोगों से इस मेले का लाभ उठाने की बात कही। इस मौके पर सीएमओ एनडी शर्मा, ब्लाक प्रमुख नदीगांव प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिम्पल, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, जिला मंत्री भाजपा अंजू अग्रवालआदि मौजूद रहे।