गोंडा करनैलगंज, जहां योगी सरकार स्मार्ट सिटी और स्मार्ट गांव की बात करती है वही एक गांव ऐसा भी है जहां आज तक नाली की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है रमजान महीने के इबादत महीने में भी गंदगी से नहीं मिलता निजात रोजा इफ्तार में भी नही मिलता शुद्ध हवा
जी हां यह कोई कहानी नहीं जनपद गोंडा के हलधरमऊ के धमसडा के मजरे बेहड़ा गांव का है जहां नाली ने नाले का रूप ले लिया है किड़ो ने तो मानो अपना बसेरा बना लिया है सफाई कर्मी का चेहरा देखने को तरस रहे ग्रामीण पर नहीं हुआ दीदार जब इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कभी कभार स्कूल पर आ जाते है अब सवाल यह उठता है कि सफाईकर्मी की नियुक्ति गांव में होती है तो वह स्कूल से कभी कभार आते है इस संबंध में जिला पंचायती राज अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने बताया की जानकारी मिली है कार्यवाही कराई जाएगी वहीं खंड विकास अधिकारी हलधरमऊ ने बताया की देखना पड़ेगा की गांव का रोस्टर हुआ या नहीं ग्रामीण परेशान है इस संदर्भ में ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी करनैलगंज को कई बार प्रार्थना पत्र देकर अपनी परेशानी बताई
इस मौके पर मौजूद ग्रामीण के, सिराज, कल्लू, रज्जन, सदाम, मनोहर, आदि लोग मौजूद रहे





