उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के लिए भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहराइच में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अपराह्न साढ़े तीन बजे बहराइच के पयागपुर के शिवदहा मोड़ स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हिमालय की तलहटी से देवीपाटन मंडल के बड़े हिस्से को चुनावी संदेश देंगे। विजय शंखनाद रैली को उनके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे। पयागपुर के शिवदहा स्थित रैली स्थल को एसपीजी ने सुरक्षा के मद्देनजर कब्जे में ले लिया है। यहां 13 विधानसभा क्षेत्र की जनता शामिल होगी। अन्य क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यम से रैली का प्रसारण होगा। दोपहर दो बजे होने वाली रैली को देखते हुए सेना का विमान एसपीजी को लेकर पहुंच गया है।



