मैनपुरी :यूपी विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर हमला हुआ है. मैनपुरी के करहल में केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह पैरार शाहपुर में प्रचार करके लौट रहे थे. जब केंद्रीय मंत्री बघेल का काफिला अतिकुल्लारपुर के पास पहुंचा, तभी पहले से खेतों में घात लगाए बैठे सौ से अधिक लोगों ने उनके काफिले पर पत्थरों की बरसात कर दी.




